mercedes benz eqs suv : मर्सिडीज़ की इलेक्ट्रिक कार EQS भारत में 16 सितंबर 2024 को लॉन्च हो जाएगी मर्सिडीज़ की भारत में यह छठवीं इलेक्ट्रिक कर होने वाली है मर्सिडीज़ बेंज की यह सीरीज सिंगल चार्ज में 643 किलोमीटर का रेंज देगी। mercedes eqs 118 किलो वाट का लिथियम आयन बैट्री पैक लगाया गया है जिसे इस कर को काफी ज्यादा पावर मिलती है मर्सिडीज़ की यह इलेक्ट्रिक कर 0 से 100km की स्पीड मात्र 4.7 सेकंड में ही पकड़ लेगी। वही कर के टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। mercedes benz eqs से संबंधित संपूर्ण जानकारी फीचर्स, परफॉर्मेंस नीचे लेख में दिया गया है।
mercedes benz eqs भारत में 16 सितंबर को होगी लॉन्च
मर्सिडीज़ कंपनी में भारत में पहले भी कई इलेक्ट्रिक कर लॉन्च कर चुकी है जो की सक्सेसफुल भी रही हैं। और एक बार फिर से मर्सिडीज़ कंपनी ने भारत में अपनी छठी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। मर्सिडीज़ कंपनी का कहना है कि इस कर में सभी तरह के फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं यह गाड़ी सभी मौसमों में तगड़ा परफॉर्मेंस करेगी। mercedes benz eqs 580 का सबसे खास फीचर्स यह है कि इसमें आपको यह सिंगल चार्ज में 643 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं।
mercedes benz eqs 580 interior
जब इंटीरियर डिजाइन की बात आती है तो मर्सिडीज़ कर सबसे आगे होती है आप सभी को पता ही होगा कि मर्सिडीज़ कर अपनी केबिन में एंबिएंट लाइटनिंग का सिस्टम देती है जिसे आप सभी कलरफुल लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। मर्सिडीज़-बेंज एक उस के टीवी में हाइपर स्क्रीन नामक एक बड़ा सिंगल डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसके माध्यम से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर टच स्क्रीन और को ड्राइवर डिस्प्ले के माध्यम से जुड़ता है। सूत्रों की माने तू इस कर में नेविगेशन के अलावा वैकल्पिक हेड अप डिस्प्ले भी मिल सकता है।
mercedes eqs का भारत में कौन सा मॉडल होगा लॉन्च
मर्सिडीज़ बेंज EQS का तीन मॉडल लांच कर रही है। Mercedes Benz EQS के variant में EQS 450+, EQS 4 matic or EQS 580 4 matic लांच होने जा रही है। भारत में कंपनी तीनों ही वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी भारत में केवल टॉप ऑफ द लाइन EQS 580 4 matic मॉडल लॉन्च होगा। इस कर में 108.4 किलो वाट का बैट्री पैक दिया गया है जिससे एक सिंगल चार्ज में 609 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
mercedes eqs 580 price in india
भारत में मर्सिडीज की eqs580 SUV 16 सितंबर को लांच होने जा रही है इस कर की एक्स शोरूम प्राइस 2 करोड रुपए से लेकर 2.24 करोड रुपए तक हो सकती है। लांच होने के बाद ऑफर्स में कर सस्ती पड़ सकती है इसके अलावा यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह गाड़ी बहुत ही कम कीमत में देखने को मिल सकती है।
mercedes eqs 580 क्यों खरीदनी चाहिए
यदि आप भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आप सबके लिए मर्सिडीज़ eqs 580 suv बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारत में पहले से मौजूद पोर्चे टायसन इलेक्ट्रिक कार है, इसके अलावा ऑडी ई-ट्रोन जीटी भी इलेक्ट्रिक कार है लेकिन इन सभी का प्राइस मर्सिडीज़ eqs 580 से अधिक है। mercedes eqs 580 जिसमें आपको सभी लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके अलावा एक सिंगल चार्ज में ही 600+ किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।