दोस्तों यदि आप सभी आईफोन चलाने का शौक रखते हैं तो यह एक सही समय होगा आईफोन खरीदने के लिए आप सभी को बता दें की iphone 14 plus बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा है एप्पल आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन पर ₹30000 की छूट मिल रही है इसके अलावा आप सभी बैंक ऑफर्स, और एक्सचेंज ऑफर लगाकर इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं। iphone 14 plus price और ऑफर से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।
iphone 14 plus price
एप्पल कंपनी का दमदार स्मार्टफोन आईफोन 14 प्लस बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है इस स्मार्टफोन को जब लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 89,990 थी। इस स्मार्टफोन को आप सभी ₹30000 सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं इसके अलावा कंपनी की तरफ से अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप सभी से और भी कम प्राइस पर खरीद सकते हैं।
also read : Best Battery Backup Mobile Under 15000 : Vivo T3x, IQ00 z9x, Moto G64
apple Iphone 14 plus के लिए ऑफर
यदि आप सभी आईफोन 14 प्लस खरीदने के लिए एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हैं तो इसे 69,900 में खरीद सकते हैं इसके अलावा यदि आप सभी अमेजॉन की वेबसाइट पर जाते हैं तो इसे 64,999 में खरीद सकेंगे। रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर या एप्लीकेशन पर आप इसे 59,900 में खरीद सकते हैं सबसे ज्यादा ऑफर आपको फ्लिपकार्ट पर मिलता है जहां आप iphone 14 plus को मात्र 58,999 में खरीद सकते हैं इसके अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा इस पर क्रेडिट कार्ड ऑफर दिया जा रहा है जिस पर कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल सकता हैं।
एप्पल आईफोन 14 प्लस की कीमत
Apple Website | 69,900 |
amazon | 64,999 |
reliance digital | 59,900 |
flipkart | 58,999 |
iphone 14 plus where to buy
यदि आप सभी आईफोन 14 प्लस खरीदना चाहते हैं तो इस समय सबसे बेस्ट फ्लिपकार्ट ऑफर दे रहा है जहां पर आप ₹30000 का फ्लैट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है इसके अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर रखने के उपस्थित इसे आप और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
specifications of iphone 14 plus
- एप्पल कंपनी का आईफोन 14 सीरीज बहुत ज्यादा पुराना नहीं है यह अभी नया ही स्मार्टफोन है।
- आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की बहुत बड़ा सुपर रेटीना एक्सडीआर oled डिस्प्ले मिलता है।
- एप्पल आईफोन 14 सीरीज में a15 बायोनिक प्रोसेसर लगाया गया है।
- आईफोन 14 सीरीज एप्पल आईओएस 18 के वर्जन पर बनाया गया है।
- आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन 5G है इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी तथा इ सिम सपोर्ट भी दिया गया है।