Swiggy IPO Date 2024 : ग्रोसरी, फूड डिलीवरी कम्पनी swiggy इस हफ्ते IPO के लिए कर सकती है आवेदन

ग्रॉसरी एंड फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी जल्द ही IPO के लिए SEBI के पास आवेदन जमा कर सकता है। स्विग्गी ने अपने आईपीओ के साइज को बढ़ाकर 11,600 करोड रुपए कर दिया है। आईपीओ के लिए अप्लाई करने के बाद कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आने वाले हफ्तों में अमेरिका भारत और सिंगापुर में रोड शो आयोजित कर सकती है। सेबी कंपनी के आईपीओ का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। स्विग्गी आईपीओ की बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसके अंतर्गत जल्द ही कंपनी डीआरएचपी SEBI के पास जमा कर सकती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Swiggy IPO Date
Swiggy IPO Date

swiggy के शेयरधारक

प्रॉसस 32%, सॉफ्टबैंक 8%, और एक्सेल 7% के हिसाब से swiggy के प्रमुख शेयर धारक हैं। इसके अलावा DST ग्लोबल, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सिंगापुर की GIC, समेत कई अन्य शेयर धारकों में शामिल हैं। Swiggy की तरफ से आखिरी फंडिंग 2022 में 10.7 अरब डॉलर एकत्रित की गई थी। इस बार स्विगी 10 से 13 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर लिस्ट हो सकती है।

Read : Mutual fund SIP : 1 हजार की SIP से बना सकते हैं 1.48 करोड़ रुपए, जाने प्रक्रिया और समय कितना लगेगा

स्विग्गी जल्द ही फंड के लिए सेबी के पास एप्लीकेशन दे सकती है। हालांकि स्विग्गी के तरफ से फंडिंग के लिए ऐसे समय में कागजात जमा किए जा रहे हैं जब फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में काफी कंपटीशन बढ़ गया है हालांकि डिलीवरी में ग्रोसरी और फूड का मार्केट तकरीबन 90% जोमैटो और स्विग्गी के पास ही है। एक्सपर्ट की मन तो फूड डिलीवरी मार्केट 2030 तक 2 लाख करोड रुपए तक बढ़ सकता है।

शेयर मार्केट, आईपीओ ( IPO ) इन्वेस्टिंग से जुड़ी जानकारी के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें जहां पर आपको सबसे तेज और सबसे पहले शेयर मार्केट आईपीओ इन्वेस्टिंग की जानकारी प्रदान की जाती है।

Telegramjoin now
whatsApp join now

Leave a Comment