स्टेट बैंक आफ इंडिया से Personal Loan लेना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक अवश्य पड़े इस आर्टिकल में आपको एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस एलिजिबिलिटी और आवश्यक दस्तावेज जिसके साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करने की संपूर्ण विधि भी बताई गई है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से ही SBI Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और 35 लख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन की जानकारी
दोस्तों यदि आप सब स्टेट बैंक आफ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप सभी को बता दे की स्टेट बैंक आफ इंडिया के माध्यम से आप 35 लख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं परंतु यह सभी को नहीं मिल सकता है। एसबीआई पर्सनल लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।
SBI Personal Loan की बात करें तो स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से इंस्टेंट पर्सनल लोन के माध्यम से तीन तरह की लोन प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी रखी गई है यहां पर आप 50000 से लेकर 35 लख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं हालांकि लोन आपकी क्रेडिट स्कोर को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा इस आर्टिकल में हम एसबीआई की तरफ से दिए जाने वाले सभी इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Sbi personal loan 2024
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कई प्रकार के इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान किए जाते हैं इस आर्टिकल में हम आपको पांच तरह के sbi instant personal loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप सभी एसबीआई के पांच इंस्टेंट लोन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए आप पात्रता आवश्यक दस्तावेज और अप्लाई कैसे करना है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही इंटरेस्ट रेट टेन्योर और अधिक से अधिक आप कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी भी बताई गई है।
- sbi quick personal loan
- sbi xpress elite personal loan
- sbi xpress credit loan
- sbi pre approved loan
- sbi real time xpress credit loan
SBI Quick Personal Loan
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से कई कैटेगरी में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड किया जाता है। Quick Personal Loan एसबीआई का एक इंस्टेंट पर्सनल लोन की कैटेगरी है इसके अंतर्गत उसी को लोन मिलता है जिसका सैलरी अकाउंट किसी अन्य बैंक में है परंतु उसे लोन एसबीआई बैंक से लेना है ऐसे में एसबीआई बैंक क्विक पर्सनल लोन के अंतर्गत लोन प्रदान करती है।
features –
- Quick Personal Loan के अंतर्गत कम से कम 24 हजार और अधिक से अधिक 20 लख रुपए का लोन प्राप्त होगा।
- क्विक पर्सनल लोन के अंतर्गत लोन लेने पर 1.5% का प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाएगा।
- एसबीआई बैंक के माध्यम से लोन लेने पर काम से कम ₹1000 का प्रोसेसिंग फीस और अधिक से अधिक ₹15000 का प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाएगा। यदि आप 20 लख रुपए का भी लोन लेते हैं तो आपको केवल ₹15000 की ही प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी।
- आपका बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आप अपनी सैलरी किसी भी बैंक में प्राप्त करते हैं इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप एसबीआई के माध्यम से क्विक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
eligibility –
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मंथली इनकम ₹15000 होनी चाहिए।
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन लेने पर आपका EMI/ NMI 50% से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि आप बैंक के माध्यम से एक लाख का लोन लेते हैं और यदि आपकी ईएमआई₹10,000 प्रति महीने बनती है तो आपकी महीने की इनकम कम से कम 20,000 रुपए होनी चाहिए।
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन लेने वाला चाहे गवर्नमेंट एम्पलाई हो या प्राइवेट एम्पलाई हो उसकी पास 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- एसबीआई कुछ पर्सनल लोन के तहत आप काम से कम 24000 और अधिक से अधिक 20 लख रुपए का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Terms and conditions –
- टर्म्स एंड कंडीशन की बात करें तो इस पर लोन लेने पर आपको कम से कम 1000 और अधिक से अधिक ₹15000 को प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाएगा।
- लोन लेने के बाद यदि आप कोई भी अपनी EMI मिस करते हैं तो जितने रुपए की ईएमआई मिस करेंगे उसे पर दो परसेंट की पेनल्टी लगाई जाएगी।
- लोन लेने के बाद यदि आप जल्द ही अपना सारा लोन चुकाना चाहेंगे नियमित समय से पहले ही तो आपको सारे लोन पर 3% का चार्ज लगाया जाएगा पूरा लोन चुकता करने के लिए कम से कम 6 महीने की बात ही कर सकते हैं।
- एसबीआई कोक पर्सनल लोन के अंतर्गत लोन चुकता करने के लिए आपको 72 महीने का समय दिया जाता है अर्थात 6 वर्ष का।
documents –
- Quick Personal Loan लेने के लिए आपके पास पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप होने चाहिए।
- और लास्ट महीने का लेटेस्ट सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
- किसके साथ ही आपके पास दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स होने चाहिए।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्विक पर्सनल लोन की अंतर्गत यहां पर ऑफिशल वेबसाइट पर मेंशन किया गया है कि कम दस्तावेज पर भी लोन प्रोवाइड किया जाता है यदि आप सभी के पास पूरे दस्तावेज नहीं है तो आप बैंक के साथ नेगोशिएट कर सकते हैं।
SBI Xpress Elite Personal Loan
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कई क्रांतिकारी में इंस्टेंट पर्सनल लोन दिए जाते हैं जिसमें से एक है एक्सप्रेस एलिट पर्सनल लोन यह लोन ऐसी व्यक्ति को मिलता है जिसकी सैलरी ₹100000 पर मंथ हो उसे SBI Xpress Elite की अंतर्गत लोन प्रदान किया जाता है।
features –
- एसबीआई एक्सप्रेस इलाइट पर्सनल लोन के अंतर्गत ₹300000 से लेकर 35 लख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है।
- यदि आप एसबीआई से एक्सप्रेस इलाइट पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कम से कम ₹3,00,000 का लोन लेना ही पड़ेगा।
eligibility –
- एसबीआई एक्सप्रेस एलिट पर्सनल लोन लेने के लिए आपका बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आपकी सैलरी या तो एसबीआई बैंक में आती हो या अन्य किसी बैंक में आती हो आप SBI Xpress Elite पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल होंगे।
- SBI Xpress Elite पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी मंथली इनकम कम से कम ₹100000 होनी चाहिए।
- EMI और NMI रेशन आपकी सैलरी का 60% होना चाहिए।
- व्यक्ति चाहे गवर्नमेंट एम्पलाई हो या प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहा हो या कोस्ट गार्ड हो अथवा किसी डिफेंस सिस्टम में काम कर रहा हो यदि उसकी सैलरी ₹100000 है तो उसे एसबीआई एक्सप्रेस इलाइट लोन मिल जाएगा।
terms and conditions –
- SBI Xpress Elite लोन के अंतर्गत प्रोसेसिंग फीस 1.5% देखने को मिल सकती है। चाहे आप ₹300000 का लोन ले या 35 लख रुपए का आपसे प्रोसेसिंग फीस ₹1000 से लेकर ₹15000 तक ही चार्ज की जाएगी।
- लोन के अंतर्गत कोई भी ईएमआई मिस करने पर 2% की पेनल्टी लगाई जाएगी।
- लोन का टेन्योर 6 महीने से लेकर 72 महीने तक रहेगा।
- यदि आप तय समय से पहले ही अपना लोन जमा करना चाहते हैं। तो आपके पूरे लोन पर 3% का एक्स्ट्रा चार्ज पे करना पड़ेगा।
- दस्तावेज की बात करें तो दस्तावेज same रहेंगे जैसा कि ऊपर बताया गया है। बैंक के आधार पर कुछ बदलाव दस्तावेज में हो सकते हैं।
SBI Xpress Credit Loan
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन उन कस्टमर को मिलता है। जिनका पहले से सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में है और उन्हें लोन भी एसबीआई बैंक से चाहिए ऐसे में एसबीआई बैंक के माध्यम से SBI Xpress Credit Loan के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाता है।
features –
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के अंतर्गत आपको अधिक से अधिक 20 लाख रुपए का लोन प्राप्त हो सकता है।
- आप चाहे गवर्नमेंट अप्लाई हो या प्राइवेट एम्पलाई हो बस आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई में होना चाहिए।
eligibility –
- कस्टमर का सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में होना चाहिए।
- मंथली इनकम कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।
- ईएमआई का रेशियो सैलरी का 50% होना चाहिए।
- यहां पर आपको कम से कम 25,000 और अधिक से अधिक 20 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
terms and conditions –
- टर्म्स एंड कंडीशन की बात करें तो यदि आप लोन के तहत कोई भी ईएमआई सही समय पर नहीं भरते हैं तो उसे EMI पर 2% का एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जाएगा।
- लोन का ट्रेनिंग और आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक का मिलता है।
- यदि कस्टमर अपना लोन 6 महीने से पहले ही पूरा जमा करना चाहता है तो उसे पूरे लोन पर 3% का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
also read : Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye : Google AdSense विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं, पूरी जानकारी देखें
SBI Pre Approved Loan
Pre Approved Loan उन्हें कस्टमर को मिलता है जिन्होंने पहले से एसबीआई बैंक के माध्यम से कोई लोन लिया हो और उसकी सभी किस समय पर जाम की हो तथा लोन भी सही समय पर जमा कर दिया हो उन्हें कस्टमर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन मिल सकता है। SBI Pre Approved Loan लेने के लिए आप योनो बैंक का ऑफिशल एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिए आपको होम पेज पर ही नोटिफिकेशन आ जाएगा यदि आप एलिजिबल होगी तो आपको 10 लाख 5 लाख के लिए नोटिफिकेशन आएगा कि आप प्री अप्रूव्ड लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंटेशन पर ही लोन प्राप्त हो जाएगा।
SBI Real Time Xpress Credit Loan
ऐसे व्यक्ति जो डिफेंस बैकग्राउंड से है जैसे कि मान लीजिए कोई व्यक्ति जो नेवी में हो अथवा वायु सेवा में हो थल सेवा में हो ऐसे व्यक्ति को यदि लोन चाहिए तो वह एसबीआई के माध्यम से Real Time Xpress Credit Loan के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकता है। अर्थात डिफेंस बैकग्राउंड से यदि कोई लोन के लिए अप्लाई करता है तो एसबीआई बैंक के माध्यम से रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन की कैटेगरी में लोन दिया जाता है।
features –
- aadhar OTP based e- sign of costumer.
- email and SMS communication system.
eligibility –
- आपके सैलरी अकाउंट की लेटेस्ट केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए।
- Real Time Xpress Credit Loan लेने के लिए मंथली इनकम कम से कम ₹15,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹10,0000 होनी चाहिए।
- एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के अंतर्गत कम से कम 25000 और अधिक से अधिक 30 लख रुपए का लोन मिल सकता है।
- EMI और NMI का रेशियो आपकी सैलरी के 50% होना चाहिए।
terms and conditions –
- एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के अंतर्गत लोन देने और आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक के लिए मिलता है।
- प्रोसेसिंग फीस 0.75 प्रतिशत चार्ज की जाएगी।
- और यदि आप अपना ईएमआई सही समय पर नहीं भरते हैं तो जीतने की ईएमआई आप मिस करते हैं उसे पर 2% का पेनल्टी लगाया जाएगा।
- और बाकी के टर्म्स एंड कंडीशन बिल्कुल से है डॉक्यूमेंटेशन में थोड़ी बहुत चेंज देखने को मिल सकते हैं।
Sbi पर्सनल लोन कितना मिल सकता है
देखिए सभी कस्टमर की सैलरी बराबर नहीं होती है किसी की 10000 है किसी की 20000 या किसी की ₹100000 मंथली सैलरी है ऐसे में कई लोगों का यह सवाल होता है कि उन्हें बैंक के माध्यम से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है। सभी बैंकों का एक बहुत ही आसान सा रूल है जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपको किसी भी बैंक से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है।
दोस्तों आपकी जितनी मंथली इनकम है उसे 24 से गुना कर दीजिए जितना अंक आपको प्राप्त होगा उतना लोन आपको एसबीआई या किसी अन्य बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त हो सकता है। ( Salary amount x 24 ) अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Official website of SBI | click here |
telegram | click here |
click here |
Article Disclaimer: The content of this article serves as educational material on financial services and loans and does not constitute financial advice. It is recommended that readers seek guidance from a qualified financial advisor before making any decisions. Please be aware that all financial investments involve risks, so thorough research and cautious consideration are advised before proceeding.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह आपके एलिजिबिलिटी पर डिपेंड करता है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से कितने प्रकार का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से कई प्रकार के इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलते हैं यहां से आप तकरीबन 9 से 10 प्रकार के इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने पर कितने रुपए की प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप 15000 या 50000 या 20 लाख का लोन लीजिए आपको प्रोसेसिंग फीस मात्र कम से कम ₹1000 और अधिक से अधिक ₹15000 तक देखने को मिलती है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कितने रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ज्यादा से ज्यादा 35 लख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
एसबीआई से इंस्टेंट पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
एसबीआई से 6 महीने से लेकर 6 साल तक के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन कस्टमर को दिया जाता है।