अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है। जिसके अंतर्गत प्रीमियम मेंबर्स को एक दिन पहले ही 26 सितंबर को एक्सेस मिल जाएगा। आईफोन 16 ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध हो गया है यदि आप सब आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो आप सबको बता दे की आईफोन 16 केवल 55000 में आप सभी खरीद सकते हैं इस पर आपको 28500 का एक्सचेंज प्राइस ऑफर देखने को मिलता है।
इसके अलावा आप सभी बैंक ऑफर्स क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें और भी प्राइस कम हो सकता है। आईफोन 16, 55000 में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हुए खरीद सकते हैं।
आईफोन 16 8/128gb वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। जिसे आप सभी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 55000 पर खरीद सकते हैं इसमें आपको 28500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर देखने को मिलेगा इसके अलावा बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
iphone 16 specifications
display : आईफोन 16 सितंबर 2024 को ही लॉन्च हुआ है नहीं आपको सुपर रेटिना एक्ससीआर ओलेड, एचडीआर डॉल्बी विजन 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2000 NITS की पीक ब्राइनेस मिलती है। इसमें 1179 X 2556 PIXEL का स्क्रीन रेजुल्यूशन मिलता है।
camera : iphone 16 में बैक में 2 कैमरा सेटअप देखने मिलता है जिसमे मैन कैमरा 48MP का और 12 MP का ultrawide कैमरा मिलता है। इसमें 12एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।
battery : Li-Lion, non removable टाइप की 3,561 mah की बैटरी मिलती है।जिसने 25 वाट वायरलेस और 4.5 वाट रिवर्स वायर्ड ऑप्शन मिलता है।
storage : इसमे आपको तीन वेरिएंट मिलते हैं। 8/128gb, 8/256gb, 8/512gb का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज के अनुसार सभी की कीमत अलग अलग है और ऑफर भी अलग अलग मिलेगा।
processor : iphone 16 फोन में a 18 bionic chipset मिलता है। जिससे आईफोन 16 की स्पीड काफी तेज हो गई। और फोन की परफॉमेंस सभी क्षेत्रों में इंक्रीज हुई है।
read : Apple Iphone 14 plus : iphone 14 प्लस मिल रहा है 30 हजार रुपए सस्ता, यहां से ऑर्डर करें