Apple Iphone 16 Series May Launch on September 9 : एप्पल ने किया एलान 9 सितंबर को होगा IPHONE 16 लॉन्च, कीमत जाने

iphone 16 series launch : दुनिया की सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन 9 सितंबर 2024 को लॉन्च हो सकता है एप्पल के इस लॉन्च इवेंट के दौरान iphone 16 series की सभी फोंस लॉन्च किए जाएंगे आईफोन 16 सीरीज में कोई चार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें iphone 16, iphone 16 plus, iPhone 16 pro, iphone 16 pro max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। एप्पल के द्वारा इस बार आईफोन 16 सीरीज में बहुत बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं एप्पल 16 सीरीज आपको बहुत सारी चीजों में अलग देखने को मिलेगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Apple Iphone 16 Series May Launch on September 9
Apple Iphone 16 Series May Launch on September 9

apple Iphone 16 Series launch confirm at apple event

एप्पल स्मार्टफोन कंपनी के सीईओ के द्वारा यह कंफर्म किया गया है कि आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन 9 सितंबर 2024 को एप्पल इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाएंगे। Apple iPhone 16 series को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है इस आर्टिकल में आप सभी को बताएंगे कि एप्पल आईफोन 16 सीरीज में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं।

big changes in iphone 16 series

iPhone 16 series में display, camera, battery में बदलाव किया गया है इसके अलावा आईफोन के डिजाइन में भी काफी बदलाव है नीचे आप सभी आईफोन के सभी डिफरेंस डिस्पले कैमरा बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आईफोन 16 सीरीज के प्रो वर्जन में डिस्प्ले बैटरी कैमरा और परफॉर्मेंस में काफी बड़ा अपग्रेड किया जा रहा है।

Iphone 16 series display – iphone 16 Series में डिस्प्ले 20% तक ब्राइट कर दी गई है इसके अलावा बहुत कम बैजेल्स देखने को मिलेगी। इसे डिस्प्ले काफी बड़ा हो जाता है। इस बार आईफोन 16 सीरीज का डिस्प्ले 4k हो सकता है। iPhone 16 का डिस्प्ले 6.1 इंच का 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। वहीं iphone 16 plus में डिस्प्ले 6.7 inches की होगी। Iphone 16 pro का डिस्प्ले 6.3 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। वही iphone 16 pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले 120Hz के साथ मिलेगा। आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में A 18 chip देखने को मिलेगी।

design of iphone 16 series – आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन की डिजाइन काफी डिफरेंट है आईफोन 11 और 12 की तरह आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन किया गया है। हालांकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स, आईफोन 14 और 15 प्रो मैक्स की तरह देखने को मिलेगा। इस बार आईफोन 16 सीरीज में काफी सारे कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस का डिजाइन अल्युमिनियम डिजाइन होगा और वही आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में टाइटेनियम बॉडी देखने को मिलेगी।

read : Best Smartphones Upcoming September 2024 : सितंबर में लॉन्च हो रहे हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, प्राइस और डिटेल्स देखें

iphone 16 series camera – iPhone 16 series 9 September 2024 को लॉन्च हो रही है आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में आपको बैक में डुअल कैमरा देखने को मिलेगा और वही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल के दो कैमरा और दो मेगापिक्सल का एक कैमरा होगा। iPhone 16 में फ्रंट कैमरा 12mp का 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा।

Iphone 16 series price in india

दोस्तों आईफोन 16 सीरीज में काफी बड़ी-बड़ी अपग्रेड किए गए हैं जैसे की डिस्प्ले परफॉर्मेंस बैटरी कैमरा में बड़ा बदलाव किया गया है और आईफोन 16 सीरीज में एप्पल आर्टिफिशियल के सभी फीचर्स का सही से इस्तेमाल कर सकेंगे इन सभी फीचर्स के कारण इस बार आईफोन 16 सीरीज का प्राइस भी अधिक हो सकता है। Iphone 16 series price की क्लियर इनफॉरमेशन नहीं है लेकिन आप सभी को बता दे की आईफोन 16 70 से 75000 के बीच और 16 प्लस 80 हजार रुपए तक और आईफोन 16 प्रो 1 लाख और आईफोन 16 प्रो मैक्स 1,30,000 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment