Best Battery Backup Mobile Under 15000 : Vivo T3x, IQ00 z9x, Moto G64

best battery backup smartphone under 15000 : यदि आप बेस्ट बैट्री बैकअप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी बहुत लंबे समय तक चली तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फोन बताने वाले हैं जिनकी बैटरी बहुत ही लंबे समय तक चलती है इसमें 6000 से 7000 mah की बैटरी लगाई गई है। जिम आप दिन भर गेम या मूवी देख सकते हैं आईए जानते हैं ₹15000 के अंदर बड़ी बैटरी के साथ कौन-कौन से स्मार्टफोन मिल सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Best Battery Backup Mobile Under 15000 : Vivo T3x, IQ00 z9x, Moto G64
Best Battery Backup Mobile Under 15000 : Vivo T3x, IQ00 z9x, Moto G64

15000 में ज्यादा बैटरी बैकअप वाला फोन

15000 में ज्यादा समय तक बैटरी चलने वाली स्मार्टफोन की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं ₹15000 में एक अच्छा स्पेसिफिकेशन के साथ सभी फीचर्स वाला स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं जिसकी बैटरी 22 से 24 घंटे तक चलती है।

  • vivo T3x
  • iQ00 z9x
  • moto g64

Vivo T3x

वीवो कंपनी का वो t3x स्मार्टफोन बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन है इसे आप ₹15000 या इससे कम कीमत में खरीद सकते हैं इसमें आपको 6000 mAH की भारी भरकम बैटरी मिलती है। जो 44 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करती है वो t3x स्मार्टफोन इस चार्ज के साथ मात्र 30 से 35 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज होने पर 23 घंटे 33 मिनट तक काम करता है। यदि आप इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करके गेमिंग करते हैं तब भी आपको 8 से 10 घंटे का सर्विस देखने को मिलेगा इसके अलावा यदि आप यूट्यूब वीडियो चलते हैं तो आपको 20 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

specs : वो t3x स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। इसमें आपको 120 Hz का पैनल और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo T3x price : vivo t3x स्मार्टफोन की प्राइस 4GB राम और 128GB स्टोरेज के लिए 13,499 और वही 6GB रैम 128GB स्टोरेज के लिए 14,999 और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 16,499 रुपए है।

IQ00 z9x

IQ00 z9x स्मार्टफोन में 6,000 mAH की बैटरी मिलती है इसमें आपको 44 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने के पश्चात 20 घंटे 19 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। IQ00 z9x के इस स्मार्टफोन के साथ यूट्यूब स्ट्रीमिंग और गेमिंग का लुत्फ अच्छे से उठाया जा सकता है।

read : iPhone 14 Price Drop After 16 Launch : आईफोन 16 के लॉन्च से आईफोन 14 और 15 की कीमतों में भारी गिरावट, मिल रहा 10 हजार का डिस्काउंट

specs : IQ00 z9x स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। इसमें आपको 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो IQ00 z9x में qualcomm snapdragon 6 gen 1 देखने को मिलता है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Price of IQ00 z9x : IQ00 z9x स्मार्टफोन की कीमत 4GB रैम 128 GB स्टोरेज के लिए 1299 और 6GB रैम 128GB स्टोरेज के लिए 14,999 रुपए और 8GB रैम 128GB स्टोरेज के लिए 15,999 रुपए तय की गई है।

Moto G64

मोटरोला कंपनी की तरफ से आने वाला g64 स्मार्टफोन बेस्ट बैट्री बैकअप स्मार्टफोन है। Moto G64 में 6,000 mah की मैसिव बैटरी दिया गया है जो 30 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह डिवाइस 18 घंटे 39 मिनट तक लगातार इस्तेमाल की जा सकती है 30 मिनट की यूट्यूब वीडियो चलने के पश्चात इस मोबाइल की बैटरी 4% तक गिरती है।

read : Best Smartphones Upcoming September 2024 : सितंबर में लॉन्च हो रहे हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, प्राइस और डिटेल्स देखें

specs : Moto G64 smartphone में 6.5 inch का FHD+ IPS LCD Display दिया गया है इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। Moto G64 में media Tek dimensity 7025 का प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही Moto G64 में 50MP का मेन कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

price : 8GB/128GB के लिए 14,999 और 12GB/256GB के लिए 16,999 रुपए तय किया गया है।

best battery backup phone under 15000 in india 2024-25

Mobilebattery and charger Battery score
vivo T3x 6,000 mAH 23 घंटे 33 मिनट
iQ00 z9x6,000 mAH 20 घंटे 19 मिनट
moto G64 6,000 mAH 18 घंटे 39 मिनट

read : Samsung Galaxy S23 5G : बेस्ट कैमरा, बैटरी वाला सैमसंग का s 23 स्मार्टफोन भारत में हुआ सस्ता, आज ही खरीदें

Leave a Comment