दोस्तों सितंबर 2024 में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं मिड रेंज से लेकर हाई रेंज के स्मार्टफोन सितंबर 2024 में लॉन्च होंगे दिन में आपको कहीं नए धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इस आर्टिकल में आप सभी को सितंबर 2024 में लांच होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देगी जिसमें आप अपनी बेस्ट चॉइस कर सकते हैं कि किस रेंज में आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन सबसे अच्छा है यदि आप सब भी अपना स्मार्टफोन बदलना चाहते हैं और नया स्मार्टफोन लेने के शौकीन हैं तो इस लेखक को अंत तक अवश्य पढ़िए।
best smartphones to launch september 2024 in india
मोबाइल्स बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपने smartphone को अपग्रेड करती रहती है उनका एक नया वर्जन लेकर आती रहती है ऐसे में सितंबर 2024 में लगभग सभी कंपनियों के नए स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं जिसमें मिड रेंज से लेकर हाई रेंज के स्मार्टफोन शामिल हैं। सितंबर 2024 में Realme, onePlus, redmi, apple, samsung, iQ, और motorola की तरफ से कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo Y300 Pro Series
सितंबर 2024 में वीवो कंपनी की तरफ से y300 सीरीज लॉन्च की जाएगी जिसमें वो y300 pro 5G स्मार्टफोन शामिल होगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 gen 1 का प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको बैक में डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल होगा। फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। कीमत की बात करें तो 23,999 में यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
Iphone 16 Series Leaks and Launch Date
iPhone लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है 9 सितंबर 2024 को iphone 16 series लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में बहुत बड़े बदलाव होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं जहां आईफोन 16 का कैमरा डिजाइन iphone 11 or 12 की तरह रहेगा। और प्रो series में आईफोन 13 और 14, 15 की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा। इसके अलावा डिस्प्ले में 20% तक ब्राइटनेस अधिक हो सकती है। इसमें आपको बायोनिक A 18 चिप मिलेगी। इसके अलावा Ai के कंप्लीट फीचर्स iphone 16 series में मिलेंगे। कैमरा इसमें 48 मेगापिक्सल का मिलेगा वहीं फ्रंट में 12 MP OR 8x भी हो सकता है।
Samsung Galaxy S24 Fe Release in September 2024
सैमसंग गैलक्सी s 24 ultra काफी महंगी सीरीज रही है। सैमसंग की तरफ से s 24 fe लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन सितंबर 2024 में लॉन्च हो रहा है। इसमें आपको 6.1 इंच का amoled display मिल सकता है। 4500 mah की बैटरी देखने को मिलेगी। Samsung Galaxy के लेटेस्ट स्मार्टफोन में ai ke बहुत से फीचर्स मिले हैं इसमें भी आपको काफी ai features मिलेंगे और प्राइस की बात करें तो 60 से 70 हजार के अराउंड इसकी कीमत हो सकती है।
iQOO Z9 Turbo 5G
Z9 Turbo 5G smartphone सितंबर 2024 में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 8s gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 6.78 इंच का amoled display के साथ 144 hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसने आपको 12gb का Ram मिलेगा। कैमरा की बात करें तो iQOO Z9 Turbo 5G में 50 MP, 8MP और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। आईक्यू z9 टर्बो में 6000 mah की बड़ी बैटरी मिलेगी इसके साथ 80 W का flash charging, USB Type C के साथ मिल सकता हैं। बात करें इसकी प्राइस रेंज की तो यह स्मार्टफोन 24 से 25 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
Redmi Note 14 Series
सितंबर 2024 में redmi note 14 series launch हो सकती है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है और इसमें आपको तगड़ा गेमिंग प्रोसेसर मिलेगा। redmi note 14 में 1.5k एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 7s gen 3 ka प्रोसेसर मिलेगा, वहीं redmi note 14 pro में डाइमेंसिटी 7350 Pro का प्रोसेसर मिलेगा। बैटरी इसमें 5000 mah की और बैक में 50MP का कैमरा मिलेगा। redmi note 14 series के कीमत की बात करें यह स्मार्टफोन 20,000 के से कम प्राइस में मिल सकता है।
telegram | join here |
join here | |
home page | click here |
ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें ताकि आप सभी को स्मार्टफोन से जुड़ी सभी खबरें समय पर प्राप्त हो सके। भारतीय त्योहारों के अनुसार सभी स्मार्टफोन पर ऑफर देखने को मिलता है जहां आप बहुत बड़े डिस्काउंट पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं इसके लिए आप सभी टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।