hyundai ipo gets green light from sebi : हुंडई मोटर इंडिया को सेबी की तरफ से ग्रीन लाइट मिल गई है सीधी में हुंडई मोटर को आईपीओ के लिए मंजूरी दे दी है आप सभी को बता दे की हुंडई मोटर्स अगले महीने 25,000 करोड़ का IPO लाएगी। LIC ( Life insurance corporation) ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ 21,000 करोड़ का लेकर आई थी और अब हुंडई मोटर्स 25,000 करोड़ का IPO नवंबर में पेश करेगी।
hyundai motor india को कब की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल गया है नवंबर 2024 में hyundai motors 25000 करोड़ का आईपीओ मार्केट में पेश करेगी जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है।
हुंडई आईपीओ को sebi . से हरी झंडी
ऑटो सेक्टर की कंपनी हुंडई भारत में दिग्गज कार कंपनी यूनिट है। hyundai ने SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। hyundai motor india देश का सबसे बड़ा ( india’s largest ipo ) लाने की तैयारी में है। हुंडई ऑटो 3 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है। hyundai motors के 25,000 करोड़ IPO के लिए SEBI ने मंजूरी दे दी है हुंडई ऑटो नवंबर 2024 में आईपीओ लाएगी।
read : Mutual fund SIP : 1 हजार की SIP से बना सकते हैं 1.48 करोड़ रुपए, जाने प्रक्रिया और समय कितना लगेगा
कितना हिस्सेदारी बेचेगी hyundai motor
hyundai motor india अपने आईपीओ का एलान कर चली है और इसके लिए सेबी ने भी मंजूरी दे दी है। IPO लाकर कंपनी कैपिटल को बढ़ा सकती है। और मार्केट में तेजी से बढ़ोत्तरी करेगी। हुंडई मोटर 17.5% हिस्सेदारी बेच सकती है। hyundai Auto अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद भारत में सबसे ज्यादा फ्रॉफिट जेनरेट करती है।
20 साल बाद ऑटो सेक्टर का सबसे बड़ा IPO
ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में ऑटो सेक्टर का आईपीओ आया था। और अब 20 साल बाद hyundai motor india का 2024 में आईपीओ आ रहा है। Maruti suzuki का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर के करीब है। हुंडई मोटर का IPO देश का सबसे बड़ा IPO है। इस आईपीओ के सहायता से कंपनी 18 से 20 अरब डॉलर की वैलुवेशन पाने की कोशिश में है।
read : Swiggy IPO Date 2024 : ग्रोसरी, फूड डिलीवरी कम्पनी swiggy इस हफ्ते IPO के लिए कर सकती है आवेदन
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट, फाइनेंस, सरकारी योजना, सरकारी नौकरी, एजुकेशन न्यूज, रिजल्ट और देश की ट्रेडिंग खबरों को सबसे पहले Guidervishu.com पर पढ़ें। डेली अपडेट के लिए guidervishu_com को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।