iPhone 16 Series Launch at Apple Event on 9 September Whats the New : आईफोन 16 लॉन्च हो गया है जाने नए फीचर्स और कीमत

iphone 16 series finally launch what’s new : एप्पल आईफोन 16 सीरीज फाइनली 9 सितंबर 2024 को एप्पल इवेंट के दौरान जारी कर दिया गया है एप्पल आईफोन 16 सीरीज में काफी अपग्रेड किया गया है जिसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भरपूर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इसके साथ ही बायोनिक 18 चिप भी देखने को मिल रहा है आईफोन 16 सीरीज में आपको क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे और भारत में इसमें कौन से ऑफर और कब इसे खरीद सकते हैं इसके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
iPhone 16 Series Launch at Apple Event on 9 September Whats the New
iPhone 16 Series Launch at Apple Event on 9 September Whats the New

इंडिया में लॉन्च हुआ iPhone 16 Series

9 सितंबर 2024 को एप्पल इवेंट के दौरान आईफोन 16 सीरीज के सभी कर फोन लॉन्च हो गए हैं जिसमें आपको आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस और आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स देखने को मिल रहे हैं। iPhone 16 Series Launch event के दौरान एप्पल का वाच और इयरबड्स भी लॉन्च किया गया। एप्पल के 16 सीरीज के इस बार बहुत बड़ा अपग्रेड किया गया है कैमरा, डिस्प्ले, और AI के फुल फीचर्स मिलने वाले हैं।

एप्पल इवेंट के समय एप्पल का Airpods 4 और apple watch series 10 और apple watch Ultra 2 पर से भी परदा उठाया गया। नीचे इस आर्टिकल में आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन की प्राइस लिस्ट दी गई है इसके अलावा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी बताई गई है।

apple iphone 16 series top features

Apple Iphone 16 or 16 Plus

एप्पल इवेंट के दौरान आईफोन 16 सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। इस बार आईफोन 16 के सभी स्मार्टफोन में बहुत बढ़िया अपडेट किए गए हैं जिसमें आपको डिस्प्ले वेजल्स बहुत ही काम देखने को मिलेगा और कैमरा में बहुत बड़ा अपग्रेड किया गया है इसके अलावा चिपसेट बायोनिक 18 मिलने वाली है जिससे परफॉर्मेंस आईफोन 15 के कंपैरिजन में 15% फास्ट होने वाली है। आईफोन 16 और 16 प्लस के कलर कॉन्बिनेशन की बात करें तो यहां पर आपको अल्ट्रामैरिन, टील, पिंक और वाइट कलर के फोन देखने को मिल रहे हैं। इसमें 128GB, 256GB, OR 512GB स्टोरेज मिलता है।

Iphone 16 pro or pro max

एप्पल 16 सीरीज में आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में डिस्प्ले में बहुत बड़ा अपग्रेड किया गया है डिस्प्ले को पिछली बार से काफी बड़ा कर दिया गया है इस बार एप्पल के स्मार्टफोन में apple intelligence भी दिया गया है। और कैमरा को भी बेहतर बनाया गया है। आईफोन 16 में प्रो सीरीज के स्मार्टफोन की बॉडी टाइटेनियम की दी गई है। इस बार डिस्प्ले का साइज प्रो मैक्स के लिए 6.9 inch का डिस्प्ले दिया गया है।

read : Google Adsense se Paise Kaise Kamaye : इन तरीकों से गूगल एडसेंस से लाखों की कमाई करें

price of iphone 16 series in india

जैसा कि आप सभी जानते हैं आईफोन 16 सीरीज में आईफोन के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। जिसमें iphone 16 की कीमत 79,900 है और वही iphone 16 plus की कीमत 89,900 है।

आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1 लाख 1,19,900 पर आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 ते की गई है। वेरिएंट के अनुसार प्राइस कम या ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment