एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं अंग्रेजी विषय का पेपर 20 सितंबर 2024 को होने वाला है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 11वीं का त्रैमासिक परीक्षा 18 सितंबर 2024 से ही प्रारंभ किया गया है जिसमें अंग्रेजी विषय का पेपर 20 सितंबर को होने वाला है परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। कक्षा 11वीं अंग्रेजी त्रैमासिक पेपर पीडीएफ 2024 के सभी प्रश्न इस लेख में नीचे दिए गए हैं। जिन्हें तैयार करके आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
MP board 11th english trimasik question paper 2024 pdf
अंग्रेजी विषय थोड़ा कठिन जान पड़ता है क्योंकि इसी याद करना मुश्किल हो जाता है। सभी विषयों के मुकाबले अंग्रेजी विषय याद करने में कठिन है और तमाम तरह के अलग-अलग प्रश्न निबंध पूछे जाते हैं इसीलिए आप सभी इस लेख में नीचे दिए गए प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर लीजिए ताकि 20 सितंबर को होने वाले अंग्रेजी पेपर में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को बता दे कि आप सभी का त्रैमासिक परीक्षा रिजल्ट का 5% अंक बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में जोड़ा जाएगा। इसीलिए त्रैमासिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना आवश्यक है और इसके लिए आप सभी को नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए।
एमपी बोर्ड 11वीं अंग्रेजी त्रैमासिक पेपर 2024-25
Fill in the blanks –
- Holland is………European countrie.(a/an/the)
- The are watching…….. movie (a/an/the)
- Suresh is………boy who has got a place in the merit list. (A/an/the)
Do as directed –
- Sooraj shut the door. ( Change into nagative)
- A/Apple/an/day/the/keeps/away/docters. ( Rearrange the words to meaningful sentence)
- Pawan speak French. Pawan speak English. ( Combine the sentence using so…….that)
- They are playing football. ( Change the voice)
- Our team won the match. ( Change into past ferfect)
MP board 11th english quarterly question paper 2024-25
Questions –
- What problems did the encounter in the first phase of voyage?
- Describe the author grandmother?
- Which Iceland did they find nearby using their charts?
- Why was the grandmother said when the author was admitted in an English school?
- Who are the person in the photograph?
- What makes the earth beautiful?
- What will happen if it doesn’t train?
- Describe the central idea of the poem.
- A photograph
- The voice of the rain
- What according to Aram was the first longing?
- What makes “the story the summer of the beautiful white Horse” interesting?
- Where did the boys hide the horse for the night?
- Why did the author wait for such a long time before visiting the address?
- What did grandmother used to feed village dogs and why?
- When was the mummy examined in x-ray by the anatomy professor?
- What is the cemetery of tut called?
- Write a letter to your friend advising him to study English math general knowledge and reasoning for competitive examination?
how to download mp board 11th trimasik paper 2024-25
एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं अंग्रेजी का पेपर 20 सितंबर को होने वाला है यदि आप सभी कक्षा 11वीं और 12वीं का त्रैमासिक पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को नीचे दिए लिंक के माध्यम से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करना चाहिए जहां पर आपको त्रैमासिक परीक्षा से संबंधित सभी स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जाएगा।
disclaimer : इस आर्टिकल में बताए गए कक्षा 11 में त्रैमासिक पेपर 2024 25 में केवल इंपोर्टेंट प्रश्न है यह सभी रियल पेपर के प्रश्न नहीं है विद्यार्थी इसे केवल महत्वपूर्ण प्रश्न समझकर तैयार करें क्योंकि यह सभी पेपर में पूछे जा सकते हैं यह सभी प्रश्न पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और इस वर्ष का सिलेबस ध्यान में रखकर तैयार कर बनाया गया है।
read : Best Battery Backup Mobile Under 15000 : Vivo T3x, IQ00 z9x, Moto G64