मध्य प्रदेश मध्यमिक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा हाई स्कूल और कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है कक्षा नवमी की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी से प्रारंभ हो रहे हैं वहीं 11वीं के 3 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2025 नहीं किया जा रहा है जिसके संबंध में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए नियम एवं दिशा निर्देश जारी गए हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा नवमी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र हेतु जानकारी दी गई है।
5 फरवरी से कक्षा 9वीं और 3 फरवरी से कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने सत्र 2024 25 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षा नवमी और 11वीं का समय सारणीय आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है टाइम टेबल के अनुसार कक्षा नवमी की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी और कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 3 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगा।
एमपी बोर्ड के द्वारा जारी कक्षा नवमी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल के अनुसार कक्षा नवमी की वार्षिक परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 तक आयोजित होगी वहीं कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कक्षा 9वीं और 11वीं की प्रायोगिक परीक्षा 2025
टाइम टेबल में ही कक्षा नवमी और 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं का समय सारणी भी जारी किया गया है कक्षा नवमी की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 फरवरी से 22 फरवरी तक और कक्षा ग्यारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 फरवरी से 22 फरवरी के बीच, विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार आयोजित करेगा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा नवमी और 11वीं का टाइम टेबल जारी करते हुए बताया गया कि यदि परीक्षा के दौरान कोई भी अवकाश पड़ता है तब भी परीक्षाएं संचालित रहेगी।
बोर्ड परीक्षा 2025 विद्यार्थियों के लिए शासन के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि कक्षा नवमी के परीक्षार्थियों को परीक्षा कच्छ में सुबह 9:30 बजे तक उपस्थित हो जाना है 9:45 के बाद परीक्षा कच्छ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले परीक्षा उत्तर पुस्तिका प्रदान कर दी जाएगी और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरण कर दिए जाएंगे इसी तरह कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की भी परीक्षा कक्षा में दोपहर 1:30 उपस्थित होना होगा दोपहर 1:45 के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एमपी बोर्ड कक्षा नवमी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र मॉडल पेपर सैंपल पेपर और पिछले पांच वर्षों के प्रीवियस पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।